भगवान कहाँ है ?

 भगवान कौन है ? भगवान कहाँ है ? वो कहाँ निवास करते है ? 

क्या किसी ने देखा है ?

इन प्रश्नो का उत्तर आपको भगवान ही दे सकते है  

आईये देखते है भगवान् का क्या अर्थ है 




भ : भूमि (धरती)

ग : गगन (आकाश )

व : वायु ( हवा )

आ : अग्नि (आग )

न : नीर (पानी )


भ + ग + व + आ + न = भगवान 


भगवान् सृस्टि के कण कण विद्यमान है।  

यही बात हमारे शरीर के लिए भी सत्य है 


छिति जल पावक गगन समीरा। 

पंच रचित अति अधम सरीरा।। 

अर्थात पांच तत्वों से ये शरीर बना है 


भूमि (धरती) , गगन (आकाश ) , वायु ( हवा )

अग्नि (आग ) ,नीर (पानी )


यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो औरों के संग साझा  करें धंन्यवाद 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वरदराज की कहानी | Varadraj ki kahani

झारखंड के प्रमुख जलप्रपात का नाम Fountains of Jharkhand

आग , ऋण और शत्रु के साथ क्या करना चाहिए ? Fire, Loan & Enemy how you handle with them ?